Search
Close this search box.

इमर्जिंग अचीवर्स 2025: समाज सेवा से नवाचार तक, महानता को सलाम

इमर्जिंग अचीवर्स 2025 समाज सेवा से नवाचार तक, महानता को सलाम

Share this post

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली उस क्षण की गवाह बने इमर्जिंग अचीवर्स वर्ल्ड काउंसि  (EAAC) ने अपने मिशन  Celebrate Greatness के तहत Iconic Achievers Award 2025 का भव्य आयोजन Constitution Club of India में किया।

यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि यह समाज के असली नायकों को पहचान देने और उनकी उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने का एक ऐतिहासिक प्रयास था।

तीन विशेष कैटेगरी में सम्मान इस वर्ष EAAC ने कुल 90 पुरस्कार प्रदान किए, जो तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित थे  Iconic Ashoka Award – उन हस्तियों को समर्पित जिन्होंने अपने अद्वितीय कार्यों से देश का गौरव बढ़ाया।

National Social Impact Award समाज सेवा, public interest और सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्य करने वाले योगदानकर्ताओं को सम्मान। Honorary Doctorate Award – विशिष्ट क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और आजीवन समर्पण के प्रतीक व्यक्तित्वों को मानद उपाधि।

EAAC का विज़न और उद्देश्य EAAC का प्रमुख उद्देश्य है  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देना। उभरती प्रतिभाओं और नवप्रवर्तकों को प्रेरित करना। समाज में उत्कृष्टता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना। एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां उपलब्धियों में विविधता और समावेशिता का जश्न मनाया जाए।

प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाकर उन्हें नई पीढ़ी तक पहुँचाना। मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने पहुंचे कई दिग्गज हस्तियाँ, जिन्होंने न केवल आयोजन की शोभा बढ़ाई बल्कि अपने विचारों से उपस्थित लोगों को प्रेरित भी किया। इनमें प्रमुख थे ।

श्री विजय सम्पला  भारत सरकार के पूर्व राज्यमंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) K. Vanlalvena – माननीय राज्यसभा सांसद तलो पोटॉम (IAS) – उपायुक्त, ईटानगर अश्विनी दुबे – सुप्रसिद्ध अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय सयोनारा टेलेस लाड पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, वर्तमान अधिवक्ता डॉ. बिष्णु प्रसाद बराल  इंटरनेशनल चेयरमैन, नेपाल सुशमिता सिक्का ऐच  चेयरपर्सन इस आयोजन की शोभा तब और बढ़ गई जब वीर चक्र (1971 भारत-पाक युद्ध) से अलंकृत तेजेन्द्र पाल त्यागी ने मंच की गरिमा को अपनी उपस्थिति से और ऊँचा किया।

EAAC के प्रवक्ता ने कहा: “यह सम्मान समारोह केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन असली नायकों की कहानियाँ साझा करने का प्रयास है, जिन्होंने समाज और राष्ट्र के लिए बिना शोर-शराबे के अपना जीवन समर्पित कर दिया। EAAC का लक्ष्य है – हर उपलब्धि को मंच मिले और हर कहानी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे।

इमर्जिंग अचीवर्स 2025 समाज सेवा से नवाचार तक, महानता को सलाम

Iconic Achievers Award 2025 केवल एक अवार्ड फंक्शन नहीं था, बल्कि यह प्रेरणा, सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्सव था। इसने यह Message दिया कि सच्ची महानता पद या पहचान से नहीं, बल्कि निस्वार्थ योगदान और कर्म के उजाले से परिभाषित होती है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]