Search
Close this search box.

ट्रेन में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 48 हज़ार की अंग्रेजी शराब

ट्रेन में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 48 हज़ार की अंग्रेजी शराब

Share this post

महमूद आलम
बाराबंकी : ट्रेन में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 48 हज़ार की अंग्रेजी शराब, जीआरपी बाराबंकी ने रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर चेंकिग के दौरान सरयू यमुना एक्स० ट्रेंन से 294 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 48000/-रु०) बरामद की ।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग लखनऊ के कुशल निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट /जहरखुरानी/मादक पदार्थ तस्करी की घटनाओं की रोकथाम इनामिया / वाछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे

अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी की पुलिस टीम ने थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा आज भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।

बरामद की गई शराब बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सरयू यमुना एक्स0 से की गई ।बरामद शराब में चार अदद बैग मिले ।जिसमे एक बैग रंग लाल जिसपे Tycoon लोगो लगा है

जिसमे एक गत्ता का कार्टून जिसमें 40 अदद क्वार्टर ब्रान्ड CENTRAL PROVINCE दूसरा बैग रंग आर्मी कलर indian Army का लोगो लगा है

ट्रेन में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 48 हज़ार की अंग्रेजी शराब

जिसमें एक गत्ता कार्टून जिसमें 46 क्वार्टर ब्रान्ड CENTRAL PROVINCE तीसरा ट्राली बैग रंग लाल जिस पर Bata लिखा है जिसमे दो गत्ते कार्टून इनमें एक गत्ता कार्टून में 24 अदद क्वार्टर ब्रान्ड ALL SEASON दूसरे गत्ते कार्टून में 48 अदद क्वार्टर ब्रान्ड CENTRAL PROVINCE चौथा ट्राली बैग रगं नीला जिसमे दो गत्ते कार्टून इनमें एक गत्ता कार्टून में 100 अदद 90 ml ब्रान्ड RUSSIAN KNIGHT दूसरे गत्ते कार्टून में 36 अदद क्वार्टर ब्रान्ड ALL SEASON बरामद हुई, बरामद शुदा शराब की कुल 294 बोतल कुल मात्रा 48.600 लीटर कीमत लगभग 48000/-रुपया है अभियुक्त की जानकारी की जी रही है ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]