महमूदाबाद, सीतापुर । फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद जिला सीतापुर में प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं से जन सामान्य को अवगत कराने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) द्वारा की गयी। संगोष्ठी में विगत आठ वर्षों में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के सन्दर्भ में विभिन्न प्रकार की योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गयी।
संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) का कियान्वयन पर डॉ० प्रार्थना सिंह, सी०सी०टी०वी० से आच्छादित महाविद्यालय परिसर एवं स्मार्ट क्लास विषय पर डॉ० रवीश कुमार सिंह, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत युवाओं की तकनीकि रुप से दक्ष करने हेतु स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण विषय पर डॉ० मनोज कुमार, मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन विषय पर डॉ० जेबा खान, पी०एफ० ऊषा के अन्तर्गत शैक्षिक गुणवत्ता, शोध अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार विषय पर डॉ० मो० सईद, “भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद में सुशासन विश्षय केन्द्रित प्रतियोगिताओं का आयोजन विषय पर श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बहुमूल्य विचार व्यक्त किये गये।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ० सीमा सिंह द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के अन्तर्गत चलाये गये विभिन्न कार्यक्रमों/अभियानों से होने वाले शैक्षिक व्यवस्था में होने वाले परिवर्तनों से अवगत कराया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं को विज्ञान और तकनीकि से लैश उपकरणों के सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री रवीन्द प्रताप सिंह, भूगोल विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ० शिशिर श्रीवास्तव, डॉ० दीपशिखा कार्तिक, डॉ० सलिल तिवारी, श्री विशाल वर्मा सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थिति रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।