Search
Close this search box.

दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Share this post

बाराबंकी : दहेज लोभियों की क्रूरता का एक और मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डमौरा में सामने आया है, जहां शादी से पहले वर पक्ष ने एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर शादी से इंकार कर दिया।

बिन बाप की लाचार बेटी ने सफदरगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम डमौरा निवासी नरेन्द्र प्रसाद का करीब चार साल पहले निधन हो गया था।

उनकी बेटी का रिश्ता मेहंदीपुर निवासी अमरदीप पुत्र विनोद ने जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसावनपुर मजरे दीपू निवासी राजकुमार पुत्र जयप्रकाश से तय किया था।

मृतक की पत्नी ने नवरात्रि के दौरान अपनी जमीन बेचकर बेटी की बरीक्षा के लिए दो लाख रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, कीमती कपड़े और लड़के की अंगूठी दी थी। अब वर पक्ष शादी से पहले एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा है।

दहेज की यह नई मांग पूरी न करने पर वर पक्ष ने शादी तोड़ने और बरीक्षा में खर्च हुए 1 लाख 18 रुपये की भी मांग कर दी है। इतना ही नहीं, वर पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

पीड़ित युवती ने इस अन्याय के खिलाफ सफदरगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा की कुप्रथा को उजागर कर दिया है,

दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

जो न केवल पीड़ित परिवार के लिए मानसिक और आर्थिक पीड़ा का कारण बनती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]