मुंबई : मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर की जा रही कार्रवाई और मुस्लिम समुदाय में पैदा हो रही नाराजगी के खिलाफ आज मुंबई मस्जिद फेडरेशन के शिष्टमंडल ने मुंबई के पुलिस आयुक्त श्री देवेन भारती से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा नेता किरीट सोमैया पिछले कुछ महीनों से बिना किसी कानूनी हैसियत के मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की कार्रवाई करवा रहे हैं।
इससे मुस्लिम समुदाय में रोष है और मुंबई जैसे संवेदनशील शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी असर पड़ रहा है।
फेडरेशन ने पुलिस विभाग पर आरोप लगाया कि वैध अनुमति और निर्धारित डेसिबल सीमा में अज़ान देने के बावजूद कई मस्जिदों को पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि केवल 3 से 5 मिनट की अज़ान को लेकर इस तरह की कार्रवाई करना मुस्लिमों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है।
मुंबई मस्जिद फेडरेशन ने इस मुद्दे को लेकर न्यायपालिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों से होने वाले ध्वनि के उपयोग को लेकर स्पष्ट नियम हैं और जब तक ये नियमों के अनुसार हो, तब तक इसमें हस्तक्षेप करना अनुचित है।
फेडरेशन ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि वह सभी पुलिस थानों को उचित दिशा-निर्देश जारी करें और ऐसी कार्रवाइयों से बचा जाए जो साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम करें।
साथ ही उन्होंने मांग की कि किरीट सोमैया जैसे नेताओं पर कार्रवाई की जाए जो लगातार माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी सुझाव दिया गया है कि धार्मिक मामलों में किसी भी कार्रवाई से पहले संबंधित समुदाय से संवाद किया जाना चाहिए ताकि अनावश्यक तनाव और विवाद से बचा जा सके।
फेडरेशन के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अबु आसीम आजमी, अधिवक्ता वसीम अज़मी, युसुफ अब्रहानी, अमीन सोलकर, रईस सिद्दीकी, शहबाज़ वरसिया, मुबीन कुरेशी, मौलाना अबदुल जब्बार आजमी, हाफिज़ उमर निज़ामी, सईद अहमद खान, आमिर ईदरीसी समेत कुल 15 सदस्य शामिल थे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।