Search
Close this search box.

हरख में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की संगोष्ठी का प्रथम फेरे का आयोजन

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

बाराबंकी । मंगलवार 3 सितंबर को ब्लाक संसाधन केंद्र विकास खंड हरख में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के इनवायरमेंट विल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की संगोष्ठी के प्रथम फेरे का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से अभिभावको को दिव्यांगता के कारण, बचाव एवं इन बच्चों को सरकार द्वारा जो लाभ मिल रहा है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित 51 बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया उपस्थित अभिभावकों को स्पेशल एजूकेटर अरविंद कुमार मिश्र,शिवानंद वर्मा,अंजू श्रीवास्तव ने दिव्यांगता के कारण निवारण एवं शिक्षण के बारे में जानकरी दी ।

ए.आर.पी.अनुज श्रीवास्तव,और सौरव सिंह ने इन बच्चों को घर पर कैसे प्रशिक्षित करना है उसके बारे में अभिभावकों को जानकरी दी। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]