सीतापुर : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदीय पुलिस को सक्रिय भागीदारी कर महिलाओं को जागरुक करने, उनके सशक्तिकरण एवम् सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 07.10.25 को क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिधौली मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मो.बहादुरपुर कस्बा सिधौली स्थित गांधी महाविद्यालय पड़ाव मैदान में मिलान फाउंडेशन के सहयोग से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान सिधौली क्षेत्र के करीब 15 सरकारी स्कूलों से प्रतिभाग करने वाली छात्राओं सहित करीब 300 बच्चे उपस्थित रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान पर क्रमशः
जूली, भूमिका व अंशिका एवम् 200 मीटर दूरी की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान पर क्रमशः निशा, सावली, शिल्पी तथा 400 मी.दूरी की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान पर क्रमशः सुलोचना, सोनी व संध्या रहीं।
इसके अतिरिक्त एक 100 मी.दूरी की दौड़ प्रतियोगिता दस-दस वर्षीय बच्चियों के मध्य भी करायी गयी जिसमें मुस्कान, गुलशन व गरिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली इन सभी बालिकाओ को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उपहार देने के साथ साथ सूक्ष्म जलपान करया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिधौली बलवंत शाही, अपराध निरीक्षक राममणि यादव, प्रभारी मिशन शक्ति उ.नि.आस्था शर्मा, मु.आरक्षी सुशील कुमार, म.आरक्षी पूजा कुमारी, आरक्षी मो.फिरोज आलम, आरक्षी अजय तिवारी सहित मिलान फाउंडेशन की प्रमुख शैलजा शुक्ला व टीम रहे।
दौड़ समाप्ति के उपरांत बालिकाओं को सशक्त एवम् जागरुक करने के उद्देश्य से- महिला एवम् बच्चों की सहायता हेतु विशेष हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गयी।
सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए छात्राओं को अपने साथ साथ अपने आसपास के लोगो को इनके विषय में जागरुक करने की अपील की।
साथ ही साथ बालिकाओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न अथवा साइबर फ्रॉड की स्थिति में बिना संकोच तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी।
ऑनलाइन खतरो/साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक टिप्स व सतर्कता बरतने के विषय में बताते हुए अपनी सोशल आईडी पर अनजान लोगो को न जोड़ने, प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग्स ऑन रखने के साथ साथ अनजान लिंक्स पर क्लिक न करने के लिये बताया गया। तत्पश्चात् बालिकाओं को हेल्पलाइन एवम् योजनाओं संबंधी पैंपलेट्स वितरित की गयी।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।