मथुरा : फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज ने आज मथुरा स्थित अमर हेल्थकेयर के सहयोग से अपनी समर्पित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और जीआई कैंसर ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
इस ओपीडी सेवा का शुभारंभ फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज के जीआई ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. नीरज चौधरी की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. नीरज चौधरी अब प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को अमर हेल्थकेयर, मथुरा में मरीजों को परामर्श देंगे। यह ओपीडी सुविधा पैंक्रियास, पेट, कोलन, रेक्टम, एनस, बाइलरी सिस्टम और छोटी आंत से जुड़े कैंसर सहित विभिन्न जीआई कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ सलाह और उपचार उपलब्ध कराएगी।
लॉन्च के अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज के जीआई ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. नीरज चौधरी ने कहा, “गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जीआई ट्रैक्ट और पाचन तंत्र के अंगों जैसे इसोफेगस, पेट, छोटी और बड़ी आंत, लिवर, गॉलब्लैडर और पैंक्रियास को प्रभावित करता है।
समय पर निदान होने से उपचार की सफलता और मरीज के जीवनकाल में वृद्धि होती है, जबकि देरी से इलाज लेने पर परिणाम प्रभावित हो सकते हैं और जीवन की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है।
आज डा विन्ची रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद से हम इन सर्जरी को अत्यधिक सटीकता के साथ, कम दर्द और तेजी से रिकवरी के साथ कर सकते हैं।

बेहतर कनेक्टिविटी और एडवांस्ड स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते अब मथुरा और आस-पास के क्षेत्रों के मरीज फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
यह नई ओपीडी मथुरा की हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी, जिससे मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं अब उनके शहर में ही उपलब्ध होंगी।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



