बाराबंकी । मुकेश चंद्राकर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के निर्भीक पत्रकार, की निर्मम हत्या पर पत्रकार समुदाय ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
रविवार को गांधी भवन में उत्तर प्रदेश हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी निडर पत्रकारिता को सलाम किया।
हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपनी जान गंवाई।
उन्होंने मांग की कि सरकार उन्हें पत्रकारिता का शहीद घोषित करे और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनकी हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि मुकेश चंद्राकर का जीवन सच्चाई और न्याय के प्रति समर्पित था। उनकी हत्या पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। युवा पत्रकार अब्दुल मुईद ने कहा कि मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिलने की घटना समाज और प्रशासन की गंभीर विफलता को उजागर करती है।
उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने साहसी प्रयासों के कारण अपनी जान गंवाई। यह घटना भ्रष्ट और हिंसक प्रवृत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
पत्रकार मनीष सिंह ने कहा कि पत्रकारिता पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की। सभा के अंत में मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर लवकुश शरण आनंद, राजकुमार सिंह, अंकित मिश्रा, नीरज शुक्ला, रणंजय शर्मा, प्रदीप बाजपेई, उमेश श्रीवास्तव और अन्य पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और न्याय की मांग की।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।