Search
Close this search box.

धारावी पुनर्विकास के नाम पर काटे जा रहे हरे वृक्ष

 धारावी पुनर्विकास के नाम पर काटे जा रहे हरे वृक्ष

Share this post

सैय्यद जाहिद अली रियासत

मुंबई : एशिया की सबसे घनी आबादी वाला मुंबई का धारावी अदाणी के शिकंजे में जकड़ा हुआ है जिसे आजाद करने के लिए धारावी की जनता धारावी बचाओ आंदोलन के बैनर तले आंदोलन पर आंदोलन कर रही है

वहीं प्रशासन के कानून पर जूं नहीं रेंग रही है ,पुनर्विकास के नाम पर धारावी के सैकड़ों पेड़ो की बलि चढ़ाई जा रही है इसके खिलाफ 12 अक्टूबर को मनपा के जी नॉर्थ पर मोर्चा निकाला जाएगा, मालूम हो कि राज्य तथा केंद्र सरकारों ने एक साजिश के तहत धारावी की जमीन अदाणी के गले का निवाला बना दिया है

लेकिन धारावी की जनता भी जैसे हार मानने को तैयार नहीं है , धारावी बचाओ आंदोलन के बैनर तले जहां आंदोलन पर आंदोलन किए जा रहे हैं वहीं अदाणी ग्रुप भी बिना रुके तथा कथित धारावी का सर्वे पूरा करने के बाद यहां के हजारों पेड़ो को कटाई कर चुका है और आगे भी हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है जिसके खिलाफ धारावी बचाओ आंदोलन ने उग्र रूप धारण करने का फैसला किया है,

5 ऑक्टोबर को दिन 4 बजे राजे शिवाजी स्कूल धारावी में धारावी बचाव आंदोलन की बैठक हुई.जिसमें फैसला किया गया कि 12 अक्तुबर 25 को 4 बजे से धारावी धोबी घाट से अदाणी हटाओ धारावी बचाव धारावी जोड़ों जन संवाद यात्रा निकाली जाएगी जो धारावी वार्ड नंबर 185 ट्रांजिस्ट कैंप 184 के एम जी रोड से होते हुए साहिल होटल पर खत्म होगी.

जल्द ही धारावी बचाव आंदोलन के द्वारा धारावी के रहवासियों के घर के हक की रक्षा करने केलिए डेप्युटी कलेक्टोर और तहसीलदार किंग्स सर्किल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

धारावी को अदानी को दिए जाने और धारावी वासियों के घर के हक को सुरक्षित करने के लिए संसद में बहस हो उसके नवंबर में सांसद का अधिवेशन शुरू होने के पहले धारावी बचाव आंदोलन का एक प्रतिनिधिमंडल विपक्ष के नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों के नेता से मिलकर मांग पत्र देने दिल्ली जाएंगे.

माहिम 13 कंपाउंड बिजनेस एरिया और कुम्हारवाड़ा सहित धारावी में कई जगह के निवासियों ने सर्वे नहीं कराया और अपना पेपर अदाणी कम्पनी NMDPL को नहीं दिया है उन पर NMDPL द्वारा दबाब बनाया जा रहा है,

उससे डरने की जरूरत नहीं धारावी बचाव आंदोलन उनकी लड़ाई लड़ रही है. धारावी बचाव आंदोलन ने धारावी के अंदर दस हजार पर्चा बांट लोगों को वस्तु स्थिति और अदाणी की धोखेबाजी अवगत कराएगी. सोमवार को हुई

बैठक में प्रमुख रूप से शिव सेना के पूर्व विधायक बाबुराव माने,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कामरेड नसीरूल हक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के उल्लेश गाजाकोष, आम आदमी पार्टी के पॉल राफेल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कसारे, बिजनेस एसोसिएशन के अंसार शेख, लेदर बिजनेस के खुर्शीद खान, कॉंग्रेस के प्रकाश पखारे, बसपा के श्यामलाल जैसवार, सपा के राहुल गायकवाड़.के अलावा अनेक लोग शामिल हुए

 धारावी पुनर्विकास के नाम पर काटे जा रहे हरे वृक्ष

इससे पूर्व धारावी बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जी नॉर्थ मनपा कार्यालय पहुंचा और एक मांग पत्र सौंपा जिसमें धारावी के हजारों कांटे गए पेड़ो के संदर्भ में और आगे पेड़ जो काटे जा रहे है उन्हें तत्काल रोकने की मांग कि इस प्रतिनिधि मंडल में शिवसेना के पूर्व विधायक बाबूराव माने , नसीरूल हक के अलावा अनेक गणमान्य लोग शामिल थे,

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।