Search
Close this search box.

बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न

बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न

Share this post

लखनऊ। बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न” नवाबी दौर से चली आ रही भक्ति, सेवा और समर्पण की परंपरा को जीवित रखते हुए उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का सफल आयोजन किया।

 

 

यह आयोजन लगातार 21वें वर्ष भी उसी उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जैसा पिछले दो दशकों में देखा गया है।

धार्मिक समरसता की मिसाल: हर धर्म की सहभागिता :-

भंडारे की विशेष बात यह रही कि इसमें हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

संकट मोचन हनुमान जी की भक्ति में लीन हजारों श्रद्धालुओं ने न केवल प्रसाद ग्रहण किया, बल्कि सेवा भाव से भी हिस्सा लिया।

 

UP Patrakar Association का भव्य बड़ा मंगल भंडारा  Divya Giri  Bada Mangal 2025  Lucknow News

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भंडारे की तैयारी से लेकर प्रसाद वितरण तक में अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक जीवंत झलक पेश की।

news

महंत दिव्यागिरी ने किया उद्घाटन, मंत्रीगण रहे उपस्थित :-

भंडारे का विधिवत शुभारंभ मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी महाराज ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री .के. शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

इसके अलावा विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी, विधायक अरमान खान, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, सहित अनेक प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।

lucknow bhandara

स्वास्थ्य शिविर में मिला नि:शुल्क इलाज और दवाइयां :-

भंडारे के दौरान जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए डॉ. आदर्श त्रिपाठी के नेतृत्व में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।

शिविर में होम्योपैथी एलोपैथी दोनों पद्धतियों के चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ. राधेश्याम यादव (दंत चिकित्सक), डॉ. जावेद (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. शिखा दीक्षित समेत कई डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और मुफ्त दवाएं वितरित कीं। पैथोलॉजी जांचें भी निशुल्क कराई गईं।

badha mangal

पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा पर भी दिया गया जोर:-

कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

साथ ही, 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन और 21 होनहार बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए गए। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक दायित्वों की भी मिसाल बना।

बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न

राजनीतिक, धार्मिक सामाजिक हस्तियों की बड़ी भागीदारी :-

कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय त्रिपाठी उर्फ मुन्ना, पूर्व मंत्री इंसराम अली, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, कवि वेदव्रत बाजपेई, कवयित्री डॉ. रीमा सिन्हा,

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. उमंग खन्ना, व्यापारी नेता संजय गुप्तासंदीप बंसल, और सामाजिक संगठनों के प्रमुख जैसे मुर्तजा अली (नशाबंदी संघर्ष समिति), कुदरत उल्ला खान (इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी) उपस्थित रहे।

बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न

आयोजन की सफलता में पत्रकार संघ की अहम भूमिका :-

इस कार्यक्रम का आयोजन ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों की अथक मेहनत का परिणाम रहा।

संरक्षक मुरलीधर आहूजा, चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद, तथा सक्रिय सदस्य विशाल सिंहफूडमैन, तौसीफ हुसैन, आरिफ मुकीम, डी. पी. शुक्ला, आमिर मुख्तार सहित पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत करके आयोजन को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

बड़े मंगल पर पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक भंडारा सम्पन्न

एकता, सेवा और श्रद्धा का संगम बना यह आयोजन :-

यह भंडारा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक एकता और सेवा की मिसाल था। हर साल की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बना। जहां आस्था थी, वहीं सेवा भी थी। जहां श्रद्धा थी, वहीं सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई गई।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]