Search
Close this search box.

गुलज़ार-ए-मिल्लत बगदाद रवाना, ग्यारहवीं शरीफ़ पर ऐतिहासिक आयोजन

गुलज़ार-ए-मिल्लत बगदाद रवाना, ग्यारहवीं शरीफ़ पर ऐतिहासिक आयोजन

Share this post

बाराबंकी मसौली : शरीफ़ की मशहूर व मारूफ खानका़ह खानकाह-ए-क़ादरिया रज़्ज़ाकिया इसमाईलिया के सज्जादानशीन और अहले-सुन्नत के प्रमुख मार्गदर्शक हज़रत सैय्यद गुलज़ार-ए-मिल्लत मद्दज़िल्लाहुल आली आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को पवित्र नगर बगदाद (इराक़) की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।

यह यात्रा ग्यारहवीं शरीफ़ के मुबारक अवसर पर हो रही है, जिसे पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े आदर और श्रद्धा से मनाते हैं। बगदाद में इस अवसर पर एक भव्य महफ़िल-ए-मीलाद और ग्यारहवीं शरीफ़ का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस आयोजन में भारत सहित अनेक देशों से आए हुए उलमा-ए-किराम, सूफ़ी संत, इस्लामी स्कॉलर और बड़ी संख्या में मुरीदीन शामिल होंगे।

हजारों की तादाद में अकीदतमंद बगदाद शरीफ़ में हाज़िरी देंगे और हज़रत गौसे आज़म शेख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में अपनी अकीदत पेश करेंगे।

खानकाह-ए- क़ादरिया रज़्ज़ाकिया इसमाईलिया मसौली शरीफ़ के ज़िम्मेदारों ने बताया कि हुज़ूर सय्यदी सरकार गुलज़ार-ए-मिल्लत की यह यात्रा न केवल अहले-सुन्नत व जमात के लिए बल्कि पूरे भारत के मुसलमानों के लिए गर्व और नेमत की बात है।

गुलज़ार-ए-मिल्लत बगदाद रवाना, ग्यारहवीं शरीफ़ पर ऐतिहासिक आयोजन

उनका कहना है कि इस महफ़िल का संदेश दुनिया भर में अमन, भाईचारा और मोहब्बत फैलाने वाला होगा। धार्मिक विद्वानों का मानना है कि हज़रत गुलज़ार-ए-मिल्लत का बगदाद आगमन ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि यह आयोजन पूरी दुनिया के लिए एकता और आध्यात्मिक प्रेरणा का प्रतीक बनेगा।

 

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]