सीतापुर : आजाद समाज पार्टी (काशीराम) में संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने सीतापुर के जुझारू और निष्ठावान नेता इमरान खान को प्रदेश सचिव पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इमरान खान के मनोनयन के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े रहे इमरान खान, अपने पिता स्वर्गीय अयूब खान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
अयूब खान ने बसपा के टिकट पर सीतापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। पिता के निधन के बाद इमरान खान ने बहुजन विचारधारा को अपनाते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई।
मनोनयन के बाद इमरान खान ने कहा, “मैं हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं। आज के दौर में यदि कोई नेता बहुजनों और मुसलमानों की आवाज़ को बुलंद कर रहा है,
तो वह चंद्रशेखर आज़ाद भाई हैं। उनके विचारों से प्रभावित होकर मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हक के लिए संघर्ष करूंगा। इमरान खान के सीतापुर पहुंचने पर पार्टी कार्यालय में ज़िला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ‘जय भीम’ और ‘चंद्रशेखर आज़ाद ज़िंदाबाद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।