Search
Close this search box.

ससुराल वालों ने युवक पर पेट्रोल डाल कर जलाया

barabanki news , the sword of india news

Share this post

बाराबंकी । ससुराल वालों ने युवक पर पेट्रोल डाल कर जलाया, हैदरगढ़ थाना असंद्रा ग्राम पालौली निवासी पवन सिंह पुत्र सुरेश सिंह के आपसी पति पत्नी के झगडे का सिलसिला यहां तक पहुंच गया कि पवन सिंह के ससुराल से फोन आया कि मंदिर पर पूजा है

की बात बोलकर युवक को ससुराल बुलाया गया,यह सुनकर पवन ने ससुराल जाने का फैसला लिया कि सुला समझौता हो जाएगा पवन के ससुराल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के प्रदीप सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह,राकेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह, कनक लता पत्नी जगदीश सिंह,पीड़ित युवक का साला प्रदीप सिंह,पीड़ित युवक की पत्नी पूनम सिंह व पीड़ित की साली सानिया सिंह ने अपने गांव जहान पुर अयोध्या बुलाया

और कमरे में युवक के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया पीड़ित पवन अपनी जान बचाने के लिए कमरे से किसी तरह बाहर निकला तो आस पास के लोगों ने युवक को जलते हुए देख कर आग बुझने में मदद की घटना की जानकारी पीड़ित पवन के भाई बलराम सिंह को मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक सभी आरोपी रफूचक्कर हो निकले पवन के भाई बलराम की तहरीर पर अयोध्या इनायत नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

पीड़ित पवन ने पुलिस को बयान देते हुए इन सभी आरोपी पर पेट्रोल डाल कल जलाने की बात स्पष्ट की पीड़ित पवन का परिवार काफी सहमा हुआ है क्योंकि पुलिस की कार्यशैली पर अंकुश लग रहे हैं

घटना देने वाले आरोपियों में से अब तक पुलिस के द्वारा दो ही लोगो को गिरफ्तार किया गया है और पूरे केस को इनायत नगर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र पांडे जी देख रहे है, जबकि पीड़ित की पत्नी पूनम अभी पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है परिवार का आरोप है

कि पुलिस प्रशासन द्वारा सही कार्य नहीं किया जा रहा है पत्नी पूनम की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी बना रहा है पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के मुखिया से गुहार लगा रहा है,

barabanki news , the sword of india news

अब देखना ये है कि इस तरह की भयानक घटना के अंजाम देने वाले आरोपियों पर पुलिस प्रशासन मेहरबान रहेगी या फरारी काट रहे आरोपीयों की गिरफ्तार करेगी ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]