मुंबई : भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रेलवे मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार, नॉन-एसी क्लास के टिकट की दर प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी क्लास के टिकट की दर प्रति किलोमीटर दो पैसे बढ़ाई गई है।
यह नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं और अब इन पर टिकट बुकिंग करने पर ही नया किराया लागू होगा। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने 24 जून को किराए में संशोधन के संकेत दिए थे, लेकिन आधिकारिक नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हुआ।
हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है ताकि दैनिक यात्रियों पर इसका कोई असर न पड़े।
साथ ही, 500 किलोमीटर तक की दूरी पर साधारण द्वितीय श्रेणी के टिकटों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए किराया प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया है।
साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक भुगतान करना होगा।
मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में बताया कि यह किराया संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम, अनुभूति कोच और अन्य गैर-उपनगरीय प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू होगा।
यह नया किराया 1 जुलाई 2025 से या इसके बाद बुक किए गए सभी टिकटों पर लागू होगा। पुराने टिकट जिनका बुकिंग इस तारीख से पहले हो चुकी है, वे पुराने किराए पर ही वैध रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, सहायक शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए इन शुल्कों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
यदि सफर की दूरी देखें, तो 501 से 1500 किलोमीटर के सफर पर सेकंड क्लास के यात्रियों को पांच रुपये अधिक किराया देना होगा।
1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए टिकट की कीमत दस रुपये बढ़ जाएगी। वहीं, 2501 से 3000 किलोमीटर तक के सफर के लिए किराए में 15 रुपये की वृद्धि होगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में भी यह नया किराया अपडेट कर दिया गया है ताकि यात्रियों को सही जानकारी मिले और टिकट बुकिंग में कोई दिक्कत न हो।
इस किराया संशोधन का उद्देश्य रेलवे की बढ़ती परिचालन लागत को ध्यान में रखते हुए सेवा की गुणवत्ता बनाए रखना है।
यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे समय-समय पर रेलवे की वेबसाइट और टिकट बुकिंग पोर्टल पर जाकर नवीनतम जानकारी लेते रहें।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।