Search
Close this search box.

Local Manufacturing से ग्लोबल रफ्तार: ACMA Automechanika में भारत का ऑटो विज़न

Local Manufacturing India

Share this post

लखनऊ : Local Manufacturing से ग्लोबल रफ्तार: ACMA Automechanika में भारत का ऑटो विज़न . भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री तेज़ी से ग्लोबल पहचान की ओर बढ़ रही है।
पॉलिसी रिफॉर्म, बढ़ते घरेलू निवेश और नई तकनीकों को अपनाने की रफ्तार ने इस सेक्टर को विकास के नए चरण में पहुंचा दिया है।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में भारत की ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का कुल मूल्य 80.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है,
जिसमें आफ्टरमार्केट का योगदान लगभग 11.8 बिलियन डॉलर का है। इंडस्ट्री के 2030 तक 111 से 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
लोकलाइजेशन को बढ़ावा और एक्सपोर्ट के विस्तार के साथ, भारतीय ऑटो कंपोनेंट और आफ्टरमार्केट कंपनियां अब ग्लोबल वैल्यू चेन में भरोसेमंद पार्टनर के रूप में उभर रही हैं।
इसी कड़ी में ACMA Automechanika New Delhi 2026 का आयोजन 5 से 7 फरवरी 2026 तक यशोभूमि, इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका, नई दिल्ली में किया जाएगा।
यह आयोजन मेस्से फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर्स इंडिया और ACMA के सहयोग से होगा। ‘मेक इन इंडिया’, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम और एफडीआई सुधारों ने इस इंडस्ट्री में निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट-ड्रिवन ग्रोथ आने वाले वर्षों के प्रमुख फोकस क्षेत्र रहेंगे। ACMA Automechanika New Delhi का यह छठा संस्करण भारत का प्रमुख इंटरनेशनल ऑटोमोटिव ट्रेड फेयर होगा, जिसमें 870 से अधिक एग्ज़िबिटर्स हिस्सा लेंगे।
Local Manufacturing India
यह प्लेटफॉर्म ओईएम, डिस्ट्रीब्यूटर्स, गैरेज, फ्लीट ऑपरेटर्स और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए नेटवर्किंग और बिज़नेस विस्तार का बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
मेस्से फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राज मानेक के अनुसार, यह आयोजन अत्याधुनिक इनोवेशन, क्लीन-फ्यूल टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस को एक मंच पर लाकर भारत की ग्लोबल भूमिका को और मज़बूत करेगा।
theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।