Search
Close this search box.

श्रम विभाग कैंप में पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं की जानकारी

Labour Department

Share this post

बाराबंकी : श्रम विभाग द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में दिनांक 2 जनवरी 2026 को सहायक श्रम आयुक्त अमित प्रकाश सिंह के निर्देशों में जनपद बाराबंकी के ब्लॉक पूरेडलई के ब्लॉक सभागार में कैंप का आयोजन कराया गया

जिसमें श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान श्रमिक पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में जीरो पॉवर्टी योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को श्रम विभाग से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने अटल आवासीय योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी तथा बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1 जनवरी 2026 से बोर्ड की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

Labour Department

इस अवसर पर बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं श्रम विभाग से क्षेत्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुमित कुमार, कुलदीप कुमार सिंह, अमन विक्रम यादव सहित ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं ग्राम पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।