मुंबई : देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी और परोपकार की मिसाल रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB), आनंद निकेतन, महालक्ष्मी में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के. रवि (दादा) द्वारा लगातार नौवें वर्ष आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य रतन टाटा के सामाजिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस. कुमार ग्रुप के मालिक आलोक कुमार कासलीवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लेखापाल रविन्द्र जैन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रतन टाटा को समर्पित एक विशेष “सेल्फी पॉइंट” का उद्घाटन भी किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

कार्यक्रम में अभिनेता बॉबी वत्स, बालासाहेब गायकवाड, सुरेश यादव, प्रीतम आठवले सहित कई सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों की सहभागिता रही।
के. रवि (दादा) ने मीडिया के माध्यम से देशवासियों से एक अनोखी अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष 28 दिसंबर को रतन टाटा के जन्मदिन पर लोग अपने घरों की लाइटें 10 मिनट के लिए बंद करें।
इससे न केवल बिजली की भारी बचत होगी, बल्कि दूर-दराज और बिजली से वंचित क्षेत्रों तक रोशनी पहुंचाने में मदद मिलेगी। उनका कहना था कि यह छोटा सा प्रयास बड़े सामाजिक बदलाव का कारण बन सकता है।
अपने सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए के. रवि (दादा) ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 26 वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों—आदिवासियों, विधवाओं, कैंसर पीड़ित बच्चों, दिव्यांगों, कुपोषित बच्चों और बुजुर्गों—के लिए लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने टाटा कैंसर अस्पताल सहित विभिन्न संस्थानों के सैकड़ों बच्चों को हेलिकॉप्टर से मुंबई दर्शन भी कराया है। मुख्य अतिथि आलोक कुमार कासलीवाल ने कहा कि रतन टाटा केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार हैं,
जो आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने नेत्रहीनों के लिए रोजगार और सम्मानजनक अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं एडवोकेट अशोकानंद के. यादव ने के. रवि (दादा) के प्रयासों को समाज के लिए उजाले की किरण बताया।

अभिनेता बॉबी वत्स ने आयोजन को सराहते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नेत्रहीनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
लेखापाल रविन्द्र जैन ने भी रतन टाटा के योगदान को याद करते हुए उनके नाम पर राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं की कामना व्यक्त की। यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि समाज सेवा, संवेदना और प्रेरणा का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




