मुंबई : बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म पेड्डी को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। जाने-माने निर्देशक बुची बाबू सना के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है।
ग्लोबल स्टार राम चरण इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि फीमेल लीड के रूप में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। टीज़र और सुपरहिट गाना चिकिरी चिकिरी पहले ही फिल्म को जबरदस्त चर्चा में ला चुके हैं।
इसी कड़ी में मेकर्स ने अब फिल्म से जगपति बाबू का कैरेक्टर पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को नई ऊंचाई दे दी है। पोस्टर में जगपति बाबू ‘अप्पलासूर’ नाम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं,
जिसे देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। उनका यह देहाती और बेहद सादा लुक फिल्म में एक मजबूत और प्रभावशाली भूमिका का संकेत देता है।
सफेद बाल, बिखरी हुई दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर चश्मा और साधारण ग्रामीण पहनावा उन्हें बिल्कुल अलग पहचान देता है। मेकर्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि दर्शक पेड्डी में जगपति बाबू की दमदार परफॉर्मेंस के लिए खुद को तैयार रखें।

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके किरदार को लेकर कयास लगाने लगे हैं और फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं फिल्म का गाना चिकिरी चिकिरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल कर चुका है।
यह गाना 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पार कर चुका है और जापान, यूएई समेत कई देशों में इसके डांस स्टेप्स वायरल हो रहे हैं।
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू के साथ-साथ शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकारों से सजी पेड्डी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



