Search
Close this search box.

जयेश ताइक्वांदो अकादमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

mumbai

Share this post

सूर्यप्रकाश दुब

मुंबई : की प्रतिष्ठित जयेश ताइक्वांडो अकादमी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है।

19 से 20 जुलाई तक बैंकॉक (थाईलैंड) के फैशन आइलैंड में आयोजित 11वीं तिरक ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 68 पदक अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया, जिन्हें अकादमी के प्रमुख प्रशिक्षक जयेश वेल्हाल के कुशल मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।

इन खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण, 23 रजत, और 29 कांस्य पदक जीतकर भारत का तिरंगा गर्व से लहराया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न देशों से भाग लिया था।

प्रतियोगिता के प्रमुख इवेंट – पूमसे, क्यूरोगी, स्पीडकिकिंग, और स्पीडपंच – में भारतीय दल का प्रदर्शन देखने लायक रहा। कोच जयेश वेल्हाल के साथ सह-प्रशिक्षक निशांत शिंदे, विक्रांत देसाई, यश दलवी, कृपेश राणाक्षेत्रे, चंदन परिदा, स्वप्निल शिंदे और फ्रैंक कनाडिया ने खिलाड़ियों को महीनों तक शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया।

mumbai

प्रशिक्षण में तकनीकी दक्षता, फुर्ती, संतुलन, और आहार पर विशेष फोकस किया गया। जयेश अकादमी की यह उपलब्धि न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन भारतीय खेलों के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment