जम्मू-कश्मीर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खड्डा ने जिलाध्यक्ष उमेश गिरी के निर्देश में बृहस्पतिवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में बैठक करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार महेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।
अमिट रेखा के पत्रकार सुरजभान कुमार भारती कहा कि इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता है।
स्पष्ट आवाज के पत्रकार बबलू कुशवाहा ने सरकार से ये मांग किया कि इस कुकृत्य का अंजाम देने वाले को उनको उन्ही के भाषा मे मुंहतोड़ जवाब दे।
इस दौरान सुदामा सिंह पटेल, श्री कृष्ण शर्मा, नीरज दुबे, हनुमान सिंह, अंकित कुशवाहा, अरविन्द कुमार, रजवंत विश्वकर्मा, रवि प्रकाश राव, रामनारायन चौहान, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, कपिलदेव कुशवाहा और रंजीत चौधरी आदि सहित अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।