कनौज : सीडीओ चौपाल लगाकर सुना जनता का दर्द . मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी द्वारा जनपद के ग्राम बहादुरपुर मझिगवां एवं कटिघरा में आयोजित ग्राम चौपाल में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी।
ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता करते हुए अपनी समस्याएं एवं सुझाव अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, जीरामजी योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया।
जिन प्रकरणों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पहुंचाया जाए।
इसके उपरांत ग्राम बहादुरपुर मझिगवां स्थित गोशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्लोअर की समुचित व्यवस्था की गई है।

गोशाला में साफ-सफाई, चारा, पानी एवं गोवंशों के स्वास्थ्य की स्थिति संतोषजनक पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने गोशाला प्रबंधन की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि गोवंशों के संरक्षण एवं देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




