ठाणे : आतंकवाद से कराहते कश्मीर की वादियों में जब एक महाराष्ट्र की बेटी ने सांत्वना और साहस का हाथ बढ़ाया, तो लोगों की आंखों में आंसू थे — मगर इस बार ये आंसू दर्द के नहीं, उम्मीद के थे।
राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस (शरद चंद्र पवार पार्टी) की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मरजिया शानू पठान ने ‘चलो अमन की ओर…’ नामक अभियान की शुरुआत करते हुए आतंकवाद के पीड़ितों को सांत्वना देने का बीड़ा उठाया है।
इस अभियान का पहला चरण उन्होंने सीधे आतंकवादी हमले से हाल ही में प्रभावित पहलगाम से आरंभ किया।मरजिया पठान ने सोमवार से बुधवार तक पहलगाम में उन परिवारों से मुलाक़ात की जो हाल ही में आतंक की आग से झुलसे हैं।
उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और छत्तीसगढ़ से आए उन पर्यटकों को भी नमन किया जिन्हें बचाने के लिए नजाकत अहमद शाह ने जान की परवाह न करते हुए मदद की थी।
साथ ही उन्होंने उस वीरता को सलाम किया जिसमें सैयद हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाते हुए आतंकियों की गोलियों का शिकार होकर शहादत दी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरजिया पठान ने कहा, “यह देश बुद्ध, महावीर और गांधी की भूमि है, जहां हमने हमेशा शांति और अहिंसा का संदेश दिया है।
पर जब-जब हम पर हमला हुआ है, हमने उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि, “अगर भारत की तरफ़ आंख उठाकर देखने वाले दस पाकिस्तान भी बन जाएं, तो हम उन्हें धूल में मिलाने की ताक़त रखते हैं।
“मरजिया ने कहा कि आतंकवाद केवल बाहरी हमला नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की एक अंदरूनी परीक्षा भी है।
उन्होंने कश्मीरी युवाओं से आह्वान किया कि वे डर और खामोशी छोड़कर आतंक के खिलाफ एकजुट खड़े हों। उनका यह अभियान ‘गांधीवादी रास्ते से आतंकवाद के खिलाफ आवाज’ को एक नई दिशा देने की कोशिश है।
Kashmirisमरजिया पठान का यह प्रयास न केवल सियासी साहस का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत की नई पीढ़ी आतंकवाद के खिलाफ चुप बैठने वाली नहीं है – वह नफरत की आग बुझाने के लिए अमन की लौ जलाने को तैयार है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।