मानपुर सीतापुर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूरीपुर मजरा कटिया में गन्ने के खेत में नर कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ललित कुमार पुत्र भजन लाल (25वर्ष) शटरिंग लगाने का काम करता था
पिता भजन लाल ने बताया कि वह कभी लखनऊ तो कभी गाँव के आसपास क्षेत्र मे शटरिंग लगाने का काम करता था जो 05 सितंबर को घर से लापता हो गया था। घर वाले खोज बीन करने मे लगे थे।
शनिवार को गाँव के लोग जब घास काटने पहुंचे तो नर कंकाल के अवशेष देखकर दंग रह गए जिसकी सूचना गांव में आकर ग्रामीणों को दी। नर कंकाल की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हलचल सी मच गई और गन्ने के खेत के पास भीड़ इकट्ठा हो गई नर कंकाल को देखने के लिए ताता लग गया।
नर कंकाल के पास पड़े कपडे और जूतों से मृतक ललित कुमार की पहचान हुई। जिसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा वही पर मौके पर सीओ भी मौजूद रहे और वहां पर फॉरेंसिक टीम भी आ गयी। मानव नर कंकाल को फॉरेंसिक टीम द्वारा सील कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है।
वही परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है पिता का कहना है कि नन्हकऊ के यहां काम करता था क्या हुआ कैसे हुआ जिसकी कोई जानकारी नहीं है मृतक ललित कुमार के नर कंकाल के पास खून से लतपत एक पतली प्लास्टिक कि रस्सी पायी गई है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।