Search
Close this search box.

8वीं बार मस्त हफीज़ रहमानी बने सीतापुर में अध्यक्ष।

8वीं बार मस्त हफीज़ रहमानी बने सीतापुर में अध्यक्ष।

Share this post

सीतापुर ब्यूरो : जनपद में जमीअत उलमा-ए-हिन्द का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लगातार आठवीं बार मस्त हफीज़ रहमानी को जिला अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में जमीअत के कुल 42 सदस्यों ने मतदान किया।

इसमें 28 वोट मस्त रहमानी को मिले, जबकि 14 वोट मुफ्ती हिलाल लहरपुरी के पक्ष में पड़े। इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी के पद पर हाफिज़ इमरान चुने गए। साथ ही संगठन ने चार नायब सदर भी चुने जिनमें मुफ्ती सफ़वान अतहर नदवी, मौलाना मुनीर, हुसामुद्दीन और रिजवान आरिफ शामिल हैं।

खजांची के रूप में मास्टर मोहम्मद शाहिद उस्मानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सहायक जनरल सेक्रेटरी के पद पर मौलाना मतीन का चयन हुआ। चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी और संचालन के लिए उत्तर प्रदेश मध्य ज़ोन, लखनऊ से आए जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती जफर अहमद टोकन मौजूद रहे।

उन्होंने पारदर्शी ढंग से चुनाव कराए। चुनाव से पहले संगठन की पिछले तीन साल की वित्तीय और कार्यगत रिपोर्ट का लेखा-जोखा पेश किया गया।

8वीं बार मस्त हफीज़ रहमानी बने सीतापुर में अध्यक्ष।

इसके बाद देश में अमन और चैन की दुआ की गई। बॉक्स जमीअत उलमा-ए-हिन्द का जिला चुनाव सीतापुर में संपन्न। मस्त हफीज़ रहमानी 28 वोट पाकर आठवीं बार बने जिला अध्यक्ष। हाफिज़ इमरान जनरल सेक्रेटरी, 4 नायब सदर और अन्य पदाधिकारी भी चुने गए। चुनाव पर्यवेक्षण उत्तर प्रदेश मध्य ज़ोन के मुफ्ती जफर अहमद ने टोकन के माध्यम से किया। चुनाव से पहले तीन साल का लेखा-जोखा पेश कर देश में अमन की दुआ की गई।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।