Search
Close this search box.

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की हुई बैठक

kushinagar

Share this post

कुशीनगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में विकास कार्यों, की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।समीक्षा दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा दौरान  सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को directed किया कि कार्यों/योजनाओं में प्रगति लाते हुए

जिस स्तर से रैंकिंग खराब हो रही है उस पर कार्यवाही करें अन्यथा उस विभाग के अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण खराब रैकिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने खराब प्रगति वाले मुख्य विभागों को कार्यों में सुधार लाये जाने का निर्देश दिए। जीरो पावर्टी की समीक्षा दौरान दुदही, कसया, सुकरौली बीडीओ को चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार लाए जाने का निर्देश दिए

साथ ही विभिन्न योजनाओं में सत्यापन रिपोर्ट में भिन्नता पर सभी को फटकार भी लगाई गई।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत प्रगति न होने पर संबंधित से पुछ ताछ कर प्रगति लाए जाने का निर्देश दिए गए।

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के वेंडरों की सूची जारी कर आमजन तक पहुंचने का कार्य करें जिससे लाभार्थियों को आसानी हो सके। जिलाधिकारी ने पी ओ नेडा को निर्देशित किया कि डीपीआरओ से ग्राम प्रधानों की सूची लेकर वार्ता करें ताकि लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराई जाय जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति के संबंध में विधिवत समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत वीडियो फाजिलनगर, हाटा, रामकोला से पुछ ताछ कर निर्देशित किया गया कि अगली बैठक तक लक्ष्य पूर्ति हो जानी चाहिए।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सहयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई आवास या अन्य योजना में अपात्र पाया गया है तो उसे जीरो पावर्टी में कैसे चयन हुआ इसकी भी जांच कराई जाएगी।समीक्षा बैठक में नई सड़कों के निर्माण, पर्यटन विभाग, ऋण वितरण वसूली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाएं,

ई ऑफिस प्रणाली जल निगम, जीरो पावर्टी अंतर्गत 8 departments द्वारा कराए जाने वाले कार्यों- निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन,किसान सम्मान निधि, पीएम जन आरोग्य योजनासामुहिक विवाह, प्रधान मंत्री आवास, मुख्य मंत्री आवास आदि की भी समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा दौरान पीडी को directed किया कि यदि किसी को एक किस्त दिया गया या दूसरी किस्त भी दिया गया

उसके बाद verification रिपोर्ट में उसे अपात्र पाया गया तो उसकी रिकवरी गलती करने वाले से हर हाल में होगी District Magistrate ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं programs की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में plans के संचालन में समयबद्धता एवं quality का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए।

kushinagar

उन्होंने सभी जनपद स्तरीय officials को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।इस अवसर पर पीडी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]