कसया कुशीनगर : उत्तर प्रदेश विधायक/विधान परिषद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बोस्टन अमेरिका में होने वाले वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिसमें कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पीएन पाठक भी है
बता दें कि वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत, माननीय विधायक पीएन पाठक जो विधानसभा क्षेत्र कुशीनगर के विधायक हैं,
बोस्टन, अमेरिका में 4 से 6 अगस्त 2025 को होने वाले National Conference of State Legislatures (NCSL) द्वारा आयोजित इस बड़े सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।भारतीय विधायकों का यह अध्ययन दौरा National Legislators Conference Bharat (NLC भारत) के सहयोग से संभव हो पा रहा है।
NLC Bharat एक गैर-राजनीतिक मंच है, जो भारतीय MLAs की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।यह समूह 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से ज्यादा विधायकों (MLAs और MLCs) का है,
जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक मंच पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी को दर्शाता है। यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशों के बीच बातचीत, सहयोग और ज्ञान साझा करने की भावना को दिखाती है।
इस मौके पर माननीय विधायक पीएन पाठक ने कहा कि मेरे राज्य और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करना गर्व की बात है। यह अवसर न केवल अंतरराष्ट्रीय अनुभव का है,
बल्कि वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपराओं से सीखने और उन्हें जनता की सेवा में लाने का मौका है। मैं NLC भारत और इसके संस्थापक Dr. Rahul V. Karad का इस अनुभव के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ।
सम्मेलन में यह समूह दुनिया भर के 6000 से ज्यादा विधायकों के साथ बातचीत करेगा और Artificial Intelligence, Digital Democracy, Cyber Security, Voter Confidence and Policy Innovation जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा।
साथ ही, अमेरिकी विधायी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ बातचीत भी इस यात्रा का हिस्सा है।यह भागीदारी भारत के लोकतांत्रिक नेतृत्व की वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति और निरंतर विकास की इच्छा को दिखाती है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।