कसया कुशीनगर : हाटा विकास खण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम भठही बाबू में रविवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में माताओं हेतु कंबल भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह सेवा कार्यक्रम गौतम मुनि पांडेय के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके सहयोग से आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद एवं वृद्ध माताओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित न हो सकी माताओं के लिए उनके परिवारजनों, बच्चों एवं पुरुष सदस्यों के माध्यम से कंबल उनके घर तक पहुँचाए गए। कार्यक्रम ग्राम प्रधान सुभाष Kandu की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते संस्था के सचिव डॉ० हरिओम मिश्र ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता ही सच्ची सेवा है
तथा व्यक्तिगत खुशी के अवसरों को जनकल्याण से जोड़ना समाज में सहयोग, करुणा और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि नयी दिशा द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सरोकार एवं सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना है।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बैंक manager नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव, सुभाष मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, हरीन्द्र मिश्र, हेमंत मिश्र, पेशकार गौड़, कन्हैया मिश्र, हरीन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




