Search
Close this search box.

मुलुंड बोले नहीं चाहिए धारावी कर, वादा क्यों टूटा

mumbai news

Share this post

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार द्वारा धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत धारावी निवासियों को मुलुंड पूर्व में बसाने की योजना के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने सख्त ऐतराज जताया है।

शनिवार को मुलुंड पूर्व स्टेशन के बाहर महाविकास आघाडी और कांग्रेस के नेतृत्व में हमें धारावी कर नहीं चाहिए” का नारा बुलंद करते हुए एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता और नेता राकेश शेट्टी ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधायक मिहिर कोटेचा ने वादा किया था कि धारावी के लोगों को मुलुंड में नहीं बसाया जाएगा।

आज वही वादा धूल में मिला दिख रहा है। क्या हुआ तेरा वादा अनशन में कांग्रेस विधायक डॉ. ज्योति गायकवाड (धारावी), शिवसेना नेता रमेश कोरगावकर, युवा सेना समन्वयक राजोल संजय पाटील, राकांपा नेता अमित पाटील, समाजवादी पार्टी के महासचिव रमा शंकर तिवारी, सपा जिलाध्यक्ष निसार खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बाबूलाल सिंह, मधुकर म्हात्रे, कैलास पाटील और कई अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।

राकेश शेट्टी और उनके सहयोगी भगवान किशोर तिवारी तथा अब्दुल जब्बार ने 12 घंटे तक अनशन पर बैठकर मुलुंड के नागरिकों की आवाज बुलंद की। शेट्टी ने कहा,

मुलुंड में दो लाख से अधिक परिवार रहते हैं, जिनके लिए अब तक बुनियादी सुविधाएं भी अधूरी हैं। ऐसे में तीन लाख धारावी निवासियों को यहाँ बसाना, मुलुंड के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग की जमीन पर वर्षों से रह रहे स्थानीय झोपड़ा धारकों को हटाया जा रहा है,

जबकि बाहर से लोगों को बसाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि धारावी के नागरिकों को धारावी में ही पुनर्वास दिया जाए और मुलुंड की खाली जमीन पर केवल मुलुंड वासियों को ही बसाया जाए।

रात 9:30 बजे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड ने अनशन स्थल पर पहुंचकर राकेश शेट्टी को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। इस दौरान उन्होंने भी सरकार से मांग की कि स्थानीय लोगों के हितों को नजरअंदाज न किया जाए।

mumbai news

इस आंदोलन को सफल बनाने में महाविकास आघाड़ी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। आयोजन को सफल बनाने में संजय घरत, श्रीकृष्ण कानेकर, राजेश मिश्रा, आदित्य गीते, सुनील पाटील समेत कई कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की।

 

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]