मुंबई । मुंबई के नागरिकों की जीवन रेखा माने जाने वाली बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को अधिक आधुनिक, सुविधाजनक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने अहम कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक समीक्षा बैठक के दौरान बेस्ट को अत्याधुनिक बसें उपलब्ध कराने, यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने तथा संगठन की आय के नए स्रोत विकसित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को यात्रा के दौरान अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किए जाने चाहिए।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बांद्रा, डिंडोशी और देवनार स्थित बस डिपो का पुनर्विकास करते समय, स्थान को पट्टे पर देने के संबंध में एक स्पष्ट और व्यावहारिक नीति तैयार की जाए।
इस उच्चस्तरीय बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई उपनगरीय जिले के पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सह पालकमंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, मुंबई महानगरपालिका आयुक्त व प्रशासक भूषण गगरानी, नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवड़ा, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला और बेस्ट के महाप्रबंधक एस.वी.आर. श्रीनिवास समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बेस्ट को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे संस्था पर आर्थिक बोझ कम हो सके और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
यह बैठक बेस्ट की कार्यप्रणाली को प्रभावशाली और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। आने वाले समय में मुंबईकरों को बेस्ट सेवा में और भी सुधार देखने को मिल सकते हैं।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।