सीतापुर : क्षेत्र के किसानों के लिए रेशम उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु “मेरा रेशम मेरा अभिमान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 52 रेशम कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी ने की।
उनके साथ फार्मासिस्ट उरूज अहमद, समाजसेवी अवधेश पांडेय समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएसबी बीटीएसएसओ बिलासपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जयप्रकाश पाण्डेय, उत्तर प्रदेश राज्य रेशम विभाग के एएसडीओ सतीश कुमार तथा रेशम सहायक बीरेन्द्र कुमार ने किसानों को तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया।
उन्होंने रेशम कीटपालन, रोग नियंत्रण, गुणवत्ता सुधार, बाज़ार पहुंच और सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि यदि वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण लिया जाए और आधुनिक तकनीकों को अपनाया जाए, तो रेशम उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों की टीम ने परसेंडी स्थित राजकीय रेशम फार्म एवं आसपास के रेशम उत्पादन क्षेत्रों का दौरा किया।
भ्रमण के दौरान किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को समझा गया और समाधान हेतु सुझाव भी लिए गए। कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि सीतापुर जनपद में रेशम उद्योग के विस्तार के लिए व्यापक योजना तैयार की जाएगी, जिससे स्थानीय किसान आत्मनिर्भर बन सकें और रेशम उत्पादन में जिले की पहचान और भी प्रबल हो सके।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।