हमीरपुर । New Year के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए जनपद मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां निवासरत बुजुर्गों के साथ नववर्ष मनाया।
जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को फल और मिष्ठान वितरित किए और उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का ध्यान रखना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता समय पर मिल सके।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं, और उनकी सेवा व सम्मान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम का दौरा कर बुजुर्गों का हालचाल जाना था और वहां मौजूद 105 बुजुर्गों को कंबल वितरित किए थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. नागेंद्र नाथ यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, जलीस खान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता और सेवा के भाव को प्रोत्साहित किया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।