मसौली संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी : थाना क्षेत्र के ग्राम अनूपगंज सआदतगंज में जलसा-ए-सीरतुल मुस्तफ़ा के तत्वावधान में सीरत-ए-रसूल शीर्षक से एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा, छात्र एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत कारी नदीम-उल-हक असअामी द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई, जिसके पश्चात उमर अब्दुल्लाह कासमी ने नात-ए-रसूल पेश की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सेठ मुहम्मद इरफान अंसारी ने की, जबकि हाफिज मुहम्मद इस्लाम ने सरपरस्ती एवं मौलाना मुहम्मद अख्तर नदवी ने संचालन एवं प्रबंधन का दायित्व निभाया। स्वागत भाषण मुफ्ती मुहम्मद आरिफ ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना शिब्ली साहब ने सीरत-ए-तैय्यबा पर प्रभावी संबोधन करते हुए कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद ﷺ की जिंदगी पूरी इंसानियत के लिए सर्वश्रेष्ठ आदर्श है।
उन्होंने न्याय, समानता, करुणा और इंसाफ पर आधारित जीवन पद्धति को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया व अनावश्यक व्यस्तताओं से दूर रहकर ज्ञान, नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण की ओर ध्यान दें।

अंत में मुफ्ती मुहम्मद आरिफ ने देश में अमन-चैन, आपसी भाईचारे, मुस्लिम उम्मत की एकता और तरक्की के लिए विशेष दुआ कराई। कार्यक्रम में मौलाना मुहम्मद अकील नदवी, मौलाना मुहम्मद जुनैद कासमी, मौलाना जियाउद्दीन कासमी, मुहम्मद इरशाद (प्रधान अनूपगंज), हाजी मुहम्मद असरार अंसारी (पूर्व प्रधान), मौलाना मुहम्मद फरमान मजाहिरी, मौलाना मुहम्मद अख्तर कासमी, डॉ. मुहम्मद रिजवान, डॉ. मुहम्मद ज़हीर पप्पू, हाफिज अब्दुस्सलाम, मुहम्मद शुऐब (चप्पल वाले), मास्टर पप्पू, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद खालिद तथा जाकिर अली उर्फ कादरी (पूर्व प्रधान) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही अंत में कार्यक्रम के आयोजक मास्टर मुहम्मद इफ्तिखार ने सभी उलेमा, अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



