Search
Close this search box.

आज़ाद मैदान के किनारे भ्रष्टाचार की खुली नुमाइश

mumbai

Share this post

सूर्यप्रकाश दुबे   

मुंबई : आजाद मैदान के पास बीएमसी कैंटिंग ऊपर और नीचे जिम था वर्तमान में बीएमसी कैंटिग को बंद कर बीएमसी कैंटीन के सटे इन अवैध नाश्ते खाने वाले को किसने परमिशन दे दिया है कि बीएमसी कैंटिंग को बंद कर यहां अवैध तरीके से अवैध रोजगार फल फूल रहा है और अगर परमिशन दिया भी गया है

तो किसकी परमिशन दिया गया है महाराष्ट्र सरकार या महानगर पालिका ने दिया है किस लिए को बड़े बड़े अधिकारियों के जेब भरने के लिए ? मुंबई महानगर पालिका, महाराष्ट्र सरकार या मुंबई पुलिस द्वारा आज्ञा दी गई है

और तो और मुंबई मेट्रो भुइयारी और शहीद स्मारक के पीछे जो कि भुईयारी मेट्रो की जो सुरक्षा दीवाल बनाई है ये सुरक्षा दीवाल बीएमसी कैंटिंग के दीवाल से सटे क्यूं नहीं बनाया गया क्या इस अबैध रोजगार में एमएमआरसीए या एमएमआरडीए को भी हफ्ता जाता है,

यह अवैध रोजगार से कई सारे सवाल खड़ा होता है और उसपर आजाद मैदान के रख रखाव वाले के ऊपर भी सवाल खड़ा होता क्योंकि आजाद मैदान में हजारों की संख्या में आंदोलन कारी आंदोलन के लिए आते हैं

जिससे यहा अफरातफरी का माहौल बना रहता है क्या यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री,कमिश्नर, मुख्य आयुक्त तक आते जाते हैं क्या यह उनके नजर में नहीं आता की यहां पर अवैध तरीके से किस तरह Law नीचे ये अवैध रोजगार चल रहा है या तो छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को भी मालूम है यही कारण है कि कई सारे सवाल खड़ा होता है,

अगर समय रहते इन धंधों को यहां से करवाई करते हुए नहीं हटाया गया तो आनेवाला समय में यहां पर कुछ भी हादसा होते है तो इसकी जवाबदारी मुंबई महानगर पालिका से लेकर शासन प्रशासन जवाबदारी लेंगे ?

mumbai

यहां पर एक झुमका भाकर का भी दुकान था जिसको बंद करके आगे पीछे महंगे कैंटिंग वाले को चलाने के लिए दे दिया गया है ध्यान रहे यहां पर दुकान होने से नास्ते खाने के लिए भारी भीड़ लगी रहती है खासकर यहां पर गैस सिलेंडर का भारी मात्रा में उपयोग होता है खैर हम तो आईना है यह आईना सरकार को दिखाना मेरा कर्तव्य है

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment