Search
Close this search box.

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर प्रेम और सौहार्द का आयोजन

Khwaja Gharib Nawaz Urs 2025

Share this post

मसौली बाराबंकी : कस्बा सआदतगंज के मोहल्ला पचासा स्थित रज़ा मस्जिद के सामने सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रह0 अलेह के 814वें उर्स के अवसर पर रजब माह की चाँद की छह तारीख को कुल शरीफ के तहत अकीदत के साथ लंगर (भंडारे) का आयोजन किया गया।

थाना क्षेत्र के कस्बा सआदतगंज मोहल्ला पचासा में अंजुमन रज़ा ए मुस्तफा कमेटी के तत्वावधान एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से आयोजित इस लंगर में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर लंगर (प्रसाद) ग्रहण किया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार दोपहर से देर शाम तक लंगर में जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ती रही। रज़ा ए मुस्तफा कमेटी व सहयोगी सदस्यों ने बताया कि उर्दू कैलेंडर के अनुसार रजब माह में हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रह0 अलेह का सालाना उर्स मनाया जाता है,

जिसमें रजब की छह तारीख को कुल शरीफ होता है। इस मौके पर हर वर्ष कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया जाता है, जिसमें गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

इस अवसर पर एआईएमआईएम के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रह0 अलेह ने हमेशा आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।

Khwaja Gharib Nawaz Urs

उनका उपदेश था कि जीवन में किसी से बैर न रखते हुए एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी ने कहा कि हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती रह0 अलेह के आदर्शों पर चलकर मानव जीवन सार्थक और धन्य हो जाता है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]