Search
Close this search box.

नशे के खिलाफआंदोलन हमारी भूमिका

नशे के खिलाफआंदोलन हमारी भूमिका

Share this post

मुंबई : नशे के खिलाफआंदोलन हमारी भूमिका . हमने आम आदमी की जिंदगी को करीब से बचपन में देखा है ,उनकी परेशानियों को महसूस किया है ,

अगर मैं चुनाव जीत कर आती हूँ तो मेरी पहली प्राथमिकता जन समस्याओं को दूर करना है , ऐसा कहना है एंटोफिल के वार्ड क्रमांक 179 से समाजवादी पार्टी की युवा उम्मीदवार कुमारी तैयबा काजिम अहमदज़ी का ,

उन्होंने बताया कि उनके पिता काजिम अहमदज़ी ही उनके आदर्श रहे हैं , और पिता की समाजसेवा की भावना को आत्मसात किए हुए हैं ,और चाहती हैं

कि वो मनपा चुनाव जीत कर गरीब जनता की समस्याओं को सुलझा सकूं सुशिक्षित तैयबा का कहना है कि उनके एंटोफिल वार्ड में मध्यम परिवार की जनता रहती है ,

यहां ना तो साफ सफाई पर मनपा ध्यान देती है और नहीं गटर और नालों की सफाई करती है ,इसके अलावा यहां गली मोहल्ले में युवा ड्रग के शिकंजे में फंसा हुआ है ,

युवा हर जगह नशा करता हुआ दिखता है ,उसी कारण क्षेत्र में अपराधों में वृद्धि हुई है ,उनका दावा है कि अगर वो नगरसेवक का चुनाव जीत कर मनपा में जाती हैं तो सबसे पहले साफ सफाई ,गटर नालों की सफाई ,

जलापूर्ति , पर विशेष ध्यान देंगी तैयबा को महिलाओं की समस्याओं को लेकर चिंतित देखा गया है ,उनका कहना है कि महिलाओं पर ना तो प्रशासन ध्यान देता है

नशे के खिलाफआंदोलन हमारी भूमिका

और ना ही जन प्रतिनिधि , उनपर अत्याचार समाज और परिवार दोनों तरफ से होते हैं ,वो महिलाओं कि समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान देंगी ,इसके अलावा  क्षेत्र में जनता के लिए वाचनालय बनवाने की दिली तमन्ना है

जिसमें बैठ कर स्टूडेंट और वरिष्ठ नागरिक अखबार ,किताबें पढ़ सके ,अपने परिक्षा की तैयारी कर सकें ,वार्ड 176 से सपा की उम्मीदवार की शिकायत है

कि यहां कहीं भी मनपा ने कचरे का डिब्बा नहीं रक्खा है जिससे कचरा हर तरफ फैलता रहता है ,उनकी प्राथमिकता रहेगी कि हर जगह डस्टबिन की व्यवस्था की जाए ,

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।