सहजनवा किसानों के फसल को उचित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सहजनवा तहसील मे 24 धान क्रय केंद्र संचालित किये जा रहे है.सहजनवा तहसील एरिया मे शत प्रतिशत धान की खरीद का लक्ष्य है.
1 नवंबर से शुरू हो रही खरीद के लिए सहजनवा के सहजनवा, पाली, पिपरौली तीनो ब्लाको को मिलाकर कुछ 24 धान क्रय केंद्र बनाये गए है. विपणन बिभाग खरीद की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.
क्रय केन्द्रो पर इलेक्ट्रिक कांटा,पोस्टर,नमी मापक यंत्र सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. धान खरीद 1नवंबर से 28फ़रवरी 2026तक चलेगी. 421 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन सहजनवा तहसील मे लगभग 421किसान पंजीकृत है.
जिसमे अभी तक धान बेचने के लिए करीब 200 किसानों का सत्यापन हुआ है. एजेंसीवार धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमे सबसे अधिक मार्केटिंग के क्रय केंद्र संचालित किये जा रहे है.
आज से शुरू होने जा रही धान की खरीद के लिए सहजनवा एरिया मे तैयारियां पूरी कर ली गई है. सत्यापन के बाद होंगी खरीद किसानों को क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए तहसील से पंजीकरण के ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन के सत्यापन के बिना खरीद नहीं होगा. पिछले बर्ष धान का समर्थन मूल्य 2300रूपये प्रति कुंतल था. इस साल 69रूपये की बढ़ोतरी की गई है.

इस साल धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपया प्रति कुंतल है. धान खरीद के लिए क्रय केंदो पर बोरा भी उपलब्ध हो गया है.कोट शासन के मंशा के अनरूप शत प्रतिशत क्रय केंदो पर खरीद किया जायेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आज से सभी सेंटर पर खरीद शुरू कर दिया जायेगा.
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




