मुंबई : बोरीवली पश्चिम के प्रबोधनकर ठाकरे थिएटर स्थित मिनी थियेटर का नाम “नाटककार जयवंत दलवी लघु नाट्यगृह” रखा गया है।
इस नामकरण नामकरण फलक का उदघाटन पद्मश्री मधु मंगेश कार्णिक ने किया। वर्ष 2001 में प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यगृह के inauguration से पुर्व ही महाराष्ट्र मानवसेवा संघ के अध्यक्ष डॉ.हरीश बी.शेट्टी के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने लघु नाट्यगृह का नाम जयवंत दलवी के नाम पर रखने की Demand करते हुये आंदोलन किया था,
लेकिन राजनीति के कारण ऐसा नहीं हो सका। वर्तमान में, कोंकण मराठी साहित्य परिषद, मुंबई जिला ग्रंथाली और बृहन्मुंबई महानगर पालिका के सहयोग से इस लघु नाट्यगृह का नाम “नाटककार जयवंत दलवी लघु नाट्यगृह” रखा गया।हिंदी मराठी भाषा के मुद्दे पर पद्मश्री मधु मंगेश कार्णिक ने कहा कि यहPolitics का हिस्सा है।
मैं एक साहित्यकार हूं, मैं एक मराठी पुत्र हूं, मैं एक मराठी लेखक हूं, जय मराठी कह कहते हुवे आपने विचार रखे.

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।