Search
Close this search box.

Power Of Democracy दिखी रामसनेहीघाट में :

Power Of Democracy

Share this post

रामसनेहीघाट बाराबंकी : Power Of Democracy दिखी रामसनेहीघाट में . लोकतंत्र को मजबूत करने और हर मतदाता को उसकी ताकत का एहसास कराने के लिए रविवार को रामसनेहीघाट तहसील में जोरदार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

पूरे जोश, उत्साह और नारों के साथ निकली इस रैली ने तहसील क्षेत्र को लोकतंत्र के रंग में रंग दिया। रैली का शुभारंभ तहसील परिसर से हुआ,

जिसे तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता यात्रा ब्लॉक सुमेरगंज और भिटरिया के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः तहसील मुख्यालय पर संपन्न हुई।

रैली का आयोजन उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के निर्देशन में किया गया।“मतदान अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है”रैली के शुभारंभ पर तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

Power Of Democracy

एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। जागरूक मतदाता ही सशक्त भारत की पहचान है।”उन्होंने सभी से निर्भीक होकर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

बच्चों से लेकर अफसरों तक दिखा उत्साह रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तख्तियां और जुबां पर लोकतंत्र के नारे लिए प्रतिभागियों ने पूरे क्षेत्र को जागरूकता के संदेश से गुंजायमान कर दिया।

नारों से गूंज उठा इलाका रैली के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान”“मेरा वोट, मेरी पहचान”जैसे नारों से सड़कें गूंज उठीं। भिटरिया चौराहे पर पहुंचकर राह चलते लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई, जहां कई नागरिकों ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया।

प्रशासन रहा पूरी तरह एकजुट इस मौके पर नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे, राजस्व निरीक्षक महेश वर्मा, नानक शरण, संदीप वर्मा सहित तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।स्पष्ट संदेश: बिना वोट अधूरा लोकतंत्र इस प्रभावशाली आयोजन के माध्यम से तहसील प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर मतदाता की भागीदारी अनिवार्य है।

Power Of Democracy

क्षेत्र में मतदाता जागरूकता फैलाने की दिशा में यह रैली एक मिसाल और सराहनीय पहल मानी जा रही है।रामसनेहीघाट ने दिखा दिया—जब जागता है मतदाता, तभी मजबूत होता है लोकतंत्र!

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।