बनीकोडर,बाराबंकी । प्राथमिक विद्यालय, सरकार प्राथमिकता के तौर पर सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील की व्यवस्था कराती है। जिससे कि विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को समुचित आहार मिल सके। लेकिन बाराबंकी में सरकार की मंशा को दरकिनार करते हुए प्रधान की मनमानी कहें या प्रधान और प्रधानाध्यापिका के बीच मतभेद के चलते कई दिनों से विद्यालय में भोजन ही नहीं बना। इस बाबत गांव के लोग स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए ।
हम आपको बता दें कि पूरा मामला रामसनेहीघाट तहसील के बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवनियापुर खेवली का है। जहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि भवनियापुर नवीन प्राथमिक विद्यालय में पिछले शनिवार से मिड डे मील का नहीं बना है।
जिससे छात्र छात्राओं को भूखा ही रहना पड़ता है।प्रधानाध्यापिका कीर्ति कश्यप का आरोप है की ग्राम प्रधान उदय राज के पास जब फोन करो कोई जानकारी देने, लेने के लिए हो तो फोन नही रिसीव करते हैं और यही मनमानी के चलते चेक पर साइन नहीं हुई जिसके कारण समान न होने के कारण भोजन नहीं बन रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है।
वहीं दूसरी ओर बच्चों से इस बारे में बात की गई तो बच्चों ने भी कई दिन से विद्यालय में खाना न बनने की बात स्वीकार की है
वही रसोइयों ने बताया कि प्रधान द्वारा चेक पर साइन न किए जाने से विद्यालय में खाना बनाने का सारा सामान समाप्त हो गया इसकी सूचना उन्होंने प्रधानाध्यापक को दी जब की उन्होंने ग्राम प्रधान को दी लेकिन ग्राम प्रधान नहीं ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया और विद्यालय में खाना नहीं बना।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।