मथुरा : फर्जी जाति प्रमाण पत्र से बने प्रधान, बीडीसी, पार्षद लगातार हो रहे हैं बर्खास्त इसी क्रम में जनपद मथुरा के ग्राम पंचायत वाटी में धनगर लिखवाकर फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण से बना प्रधान माननीय एसडीएम न्यायालय सदर मथुरा ने बर्खास्त कर दिया है
2021 के पंचायत चुनाव में संजय बघेल बने थे प्रधान जनपद गाजियाबाद से अपनी जाति गड़ेरिया जो पिछड़े वर्ग में शामिल है को छुपाकर कूटरचित तरीके से फर्जी धनगर लिखवाकर बनवाया जाति प्रमाण पत्र जो जांच में फर्जी पाया गया
स्कूटनी कमेटी गाजियाबाद ने तीन बार निरस्त कर दिया उसके बाद कमिश्नर मेरठ के यहां संजय बघेल ने अपील करते हुए अपना प्रमाण पत्र बैध बताया लेकिन कमिश्नर मेरठ ने भी निरस्त कर दिया चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व प्रधान श्री प्रेमचंद ने एसडीएम न्यायालय सदर में डाली थी चुनाव याचिका जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने प्रधान संजय बघेल को न्यायिक जजमेंट द्वारा बर्खास्त कर दिया है
इससे पहले भी हो चुके हैं कई प्रधान, बीडीसी, पार्षद, जिलापंचायत सांसद मथुरा सहित कई अन्य जनपदों में भी बर्खास्त किए जा चुके हैं कई लोगों की सरकारी नौकरी भी जा चुकी और जेल भी गये हैं
कई और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है और जेल भी जाना पड़ेगा क्योंकि धनगर कोई जाति नहीं है उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक 27 पर (धंगड़) dhanger सूचीबद्ध है
धनगर नहीं जो केवल सोनभद्र जनपद में पाई जाती है केवल 0.5 प्रतिशत हैं जो आदिवासी लोग हैं वाकी पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी (धंगड़) dhanger जाति नहीं पाई जाती है
कुछ लोग अंग्रेजी शब्द का गलत अर्थ निकालकर मिसयूज कर (धनगर) लिखवाकर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करा रहे हैं जो इस तरह के प्रमाण पत्र बने हैं
सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में स्कूटनी कमेटी बनाकर निरस्त किये जा रहे हैं कहीं भी इस तरह के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं डॉ अम्बेडकर समाज सेवा ट्रस्ट भारत रजि0 लगातार पैरवी कर रहा है
किसी भी जाति को आरक्षण में फेरबदल करने का अधिकार केवल संसद को है 18 राज्यों की सहमति के बाद बाकी किसी को अधिकार नहीं है इस केस की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट प्रेम प्रकाश जी सहित पूरी टीम पूरे उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी पैरवी कर रहे हैं

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।