इमामुद्दीन
———-
बाराबंकी! जैदपुर: नगर के व्यापारियों और आम जनता की शिकायतों को लेकर जैदपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार और समस्याओं के समाधान में लापरवाही के खिलाफ चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सी.ओ. सदर सौरभ से मुलाकात कर जनता की शिकायतों को गंभीरता से उठाया!
दाऊद अलीम ने स्पष्ट शब्दों में कहा!
कोतवाली के किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा जैदपुर की जनता के साथ अनावश्यक दुर्व्यवहार या किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय या कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े।
इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सभासद सुमन सिंह, राम सिंह, निज़ामुद्दीन, टेकचंद्र रावत, मोहम्मद आलम, मोहम्मद आरिफ, अलताब सहित अन्य सभासद शामिल थे, ने एस.पी. ऑफिस पहुंचकर अपनी बात रखी। यह कदम न केवल प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेगा, बल्कि जनता के बीच विश्वास भी जगाएगा कि उनकी आवाज सुनी जा रही है।



