Search
Close this search box.

राज ठाकरे की मनसे को चुनावों पूर्व लगा जोर का झटका

राज ठाकरे की मनसे को चुनावों पूर्व लगा जोर का झटका

Share this post

मुंबई : महाराष्ट्र राज्या के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के  सक्षम  नेतृत्व को  स्वीकार करते हुए शिवसेना की  विचार धारा पर पूरा भरोसा कर , कुर्ला विधानसभा मनसे गट के उपविभाग अध्यक्ष  प्रीतम चेऊलकर , महिला , पुरुष कार्यकर्ताओं ने आज शिंदे गुट की शिवसेना में शिंदे गुट के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुंडालकर की मौजूदगी में पक्ष प्रवेश किया है ।

गौरतलब हो कि हाल ही में मनपा चुनावों के पर होते ही मनसे राज्य भर में जहां मराठी भाषा को मुद्दा बनाकर मराठियों की हितैषी बनने का प्रयास उल्टा पड़ने के कारण उल्लेखनीय तौर पर आज मनसे से क्षुब्ध आक्रोशित मराठी भाषी भूमिपुत्रों ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की विचारा धारा अलग हटकर राजकरण करने से नाराज होकर मनसे को जय महाराष्ट्र कर दिया

वहीं पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित मनसे से आये पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना ही सिर्फ एक राजकीय पक्ष न होकर जनता की मन की आवाज  है ,

राज ठाकरे की मनसे को चुनावों पूर्व लगा जोर का झटका

हिंदूहृदय सम्राट व शिवसेना प्रमुख वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे की विचारधारा व महाराष्ट्रा स्वाभिमान के तौर  पर पहचाना जाय। इस कार्यकर्ताओं परिवार यार मजबूत हो गया है ।

जिसके चलते संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में विशेषकर टिळकनगर परिसर में विकास व जनसेवा से जुड़े कार्यों को नई नवी ऊर्जा निर्माण हुई है वहीं हाल ही में।

तीसरी बार कुर्ला पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से हैट्रिक बनाने वाले मंगेश कुंडालकर ने पहले ही उद्धव गुट की शिवसेना को समेट कर रख दिया है दूसरा राज ठाकरे की मनसे पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का शिवसेना शिंदे गुट में बड़ी संख्या में पक्ष प्रवेश करवाकर मनसे के ताबूत में आखिर किल ठोकने का काम किया है ।

जिसका राजनीतिक गलियारों में राजनीतिज्ञ मंगेश कुंडालकर की राजकरण का लोहा अभी से मानने लगे है ।

राज ठाकरे की मनसे को चुनावों पूर्व लगा जोर का झटका

गौरतलब हो कि चेंबूर विधानसभा के दिग्गज नेता, वर्तमान में शिंदे गुट के विधायक तुकाराम काते को शिंदे गुट में लाने का श्रेय मंगेश कुंडालकर को ही जाता है । जिसकी चर्चा आज तक राजनीतिज्ञ गलियारों में जोर पकड़ चुकी है ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।