जनपद कुशीनगर : के तहसील खड्डा स्थित बिशप इंटरनेशनल एकेडमी खड्डा का छात्र सानू सिंह 11th छात्र ने इंदौर (मध्यप्रदेश) में हो रहे ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत कर खड्डा क्षेत्र का नाम Roshan किया है
प्राप्त सूचना के आधार पर कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा स्थित विशप इंटरनेशनल एकेडमी खड्डा में पढ़ा रहे अध्यापक अभय प्रताप यादव के नेतृत्व में सानू सिंह 11th का छात्र में इंदौर (मध्यप्रदेश) में हो रहे राष्ट्रीय ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया , पूरे उत्तर प्रदेश से 5 बच्चे गए हुए थे,
ऐसे ही अलग अलग राज्य के ताइक्वांडो खिलाड़ी आए थे। सानू का सामना 5 अलग अलग राज्य के ताइक्वांडो खिलाड़ियों से हुआ है, फाइनल मैच झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ी से हुआ है।
जिसमें सानू सिंह (उत्तर प्रदेश) का 14 प्वाइंट और Jharkhand के खिलाड़ी का 12 प्वाइंट था। ऐसे में सानू सिंह को गोल्ड मेडल और झारखंड के खिलाड़ी को सिल्वर मेडल मिला है।
विद्यालय प्रबंधक श्री रामप्रताप प्रजापति जी व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री शिवकिशोर श्रीवास्तव सहित समस्त समस्त शिक्षक– शिक्षिकाओं ने सानू इस इस उपलब्धि पर बधाई दी।यह जीत न केवल विद्यालय बल्कि पूरे कुशीनगर के लिए गौरव की बात है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।