प्रयागराज : बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव पर वरिष्ठ पत्रकारों को मिला सम्मान ” एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव सम्मेलन सम्मान समारोह, साहित्यिक संस्था “गुफ़्तगू” के तत्वावधान में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य सचिवालय के संयुक्त सचिव अरविंद पाठक थे।
समारोह में नाइजीरिया की एक यूनिवर्सिटी द्वारा इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी को ‘डॉक्टरेट ऑफ ह्यूमैनिटी’ की उपाधि दी गई, जिसे पहले डाक से भेजा गया था।
कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह उपाधि औपचारिक रूप से प्रदान की गई। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष रूप से नवाज़ा गया।
प्रयागराज के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण के पूर्व उप-संपादक डॉ. कृपाशंकर बाजपेई को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया।
इसके अलावा, वॉयस ऑफ लखनऊ के ब्यूरो चीफ देवी शंकर द्विवेदी, अफ़सर जमाल, अजीत शर्मा आकाश, डॉ. कृष्णावतार त्रिपाठी राही, आसिफ उस्मानी, और गोरखपुर से सरिता सिंह को “बुद्धिसेन शर्मा अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान काव्य और शायरी का दौर भी चला, जिसमें प्रतिभागी कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से माहौल को उल्लासपूर्ण और प्रेरणादायक बनाया।
काव्य पाठ करने वालों में डॉ. इश्क सुल्तानपुरी, मासूम रज़ा रश्दी, हकीम रेशादुल इस्लाम, नीना मोहन श्रीवास्तव, शिबली सना, शिवाजी यादव, और पुष्कर प्रधान जैसे कवि शामिल थे।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और सहज सत्ता हिंदी अखबार के संपादक मुनेश्वर मिश्र ने की, जबकि कार्यक्रम संचालन मनमोहन सिंह “तन्हा” ने किया। श्रोताओं ने इसे साहित्यिक और सामाजिक संदेशों से भरपूर एक उत्कृष्ट आयोजन के रूप में सराहा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।