अजय आनंद
मुंबई : महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी नई फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर‘, जिसकी शूटिंग अब उत्तर प्रदेश के इटावा में जोरशोर से चल रही है।
फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक सनोज मिश्रा ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दरअसल, जब मोनालिसा को इस फिल्म में कास्ट किया गया,
तो सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक कई तरह की बातें उठीं। आरोप लगे कि मोनालिसा को फिल्म में लेने का मकसद सिर्फ पब्लिसिटी पाना था।
साथ ही, निर्देशक सनोज मिश्रा उस वक्त तब और विवादों में आ गए जब एक बलात्कार के केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया। लेकिन अब सनोज मिश्रा ने साफ कर दिया है कि वह झूठे आरोपों का शिकार हुए थे।
उनका कहना है कि वसीम रिजवी द्वारा दर्ज कराया गया रेप केस पूरी तरह से झूठा और साजिशन था। कानूनी प्रक्रिया के बाद जब वह इन आरोपों से बरी हुए, तो उन्होंने तुरंत फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी और सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर‘ में मोनालिसा के साथ अमित राव और अभिषेक त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कर रहे सनोज मिश्रा ने इसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक गंभीर विषय बताया है। वह कहते हैं,
यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक संदेश भी है। हम एक ऐसी कहानी कह रहे हैं जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है। फिल्म के अन्य प्रमुख सदस्यों में नृत्य निर्देशक दिलीप मिस्त्री और संगीतकार अधीर दत्ता व शिखर संतोष का नाम शामिल है।
इटावा की गलियों और लोकेशनों में हो रही शूटिंग से स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि विवादों से उबरकर बनी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर‘ दर्शकों के दिल में क्या जगह बना पाती है, लेकिन फिलहाल तो मोनालिसा और सनोज मिश्रा फिर से चर्चा के केंद्र में हैं।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।