Search
Close this search box.

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के रिटेल बिज़नेस में 8% की छलांग, कुल प्रीमियम 20% बढ़कर ₹1,954 करोड़

Shriram Life Insurance lucknow

Share this post

लखनऊ : वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के लिए विकास का सशक्त दौर साबित हुई है।

कंपनी ने इस अवधि में रिटेल इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस में 17% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि कुल प्रीमियम में 20% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

कंपनी का कुल प्रीमियम पिछले वर्ष के ₹1,632 करोड़ से बढ़कर ₹1,954 करोड़ तक पहुँच गया। कंपनी के अनुसार, इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस APE (एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट) में भी 8% की वृद्धि हुई, जो प्राइवेट इंडस्ट्री की औसत वृद्धि दर के समान है।

वहीं, ग्रुप बिज़नेस से मिलने वाला प्रीमियम ₹396 करोड़ से बढ़कर ₹444 करोड़ हो गया, जो 12% की वृद्धि को दर्शाता है।

तिमाही प्रदर्शन में मजबूती

Shriram Life Insurance lucknow

दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में श्रीराम लाइफ ने ₹378 करोड़ का इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस प्रीमियम अर्जित किया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 79% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

इसी अवधि में इंडिविजुअल पॉलिसियों के रिन्यूअल प्रीमियम ₹692 करोड़ से बढ़कर ₹875 करोड़ तक पहुँच गए। कंपनी ने बताया कि H1 FY25 के दौरान न्यू इंडिविजुअल बिज़नेस प्रीमियम ₹543 करोड़ था,

जो H1 FY26 में बढ़कर ₹635 करोड़ हो गया। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 1.76 पर स्थिर है, जबकि FY24 में क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98% रहा। खास बात यह है

कि नॉन-इन्वेस्टिगेटेड क्लेम्स को आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त होने के 12 घंटे के भीतर निपटाया गया।

ग्रामीण भारत पर विशेष फोकस

Shriram Life Insurance lucknow

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार जैन ने कहा कि ये नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि श्रीराम लाइफ अधिक से अधिक परिवारों को वित्तीय सुरक्षा देने के अपने उद्देश्य में निरंतर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी की रणनीति “हर वर्ग तक पहुँच” की भावना पर आधारित है, ताकि ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवार भी सस्ती और भरोसेमंद बीमा सेवाओं का लाभ उठा सकें।

नेशनल सेल्स हेड श्री अशिष सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में श्रीराम लाइफ की मजबूत उपस्थिति है। वर्तमान में राज्य में कंपनी के 115 से अधिक सेल्स यूनिट हैं,

जिन्हें अगले तीन वर्षों में बढ़ाकर 200 करने की योजना है। यूपी में कंपनी लगभग 50% की वार्षिक वृद्धि दर से आगे बढ़ रही है।

नया प्रोडक्ट: फ्लेक्सी टर्म प्लान

Shriram Life Insurance lucknow

हाल ही में कंपनी ने “फ्लेक्सी टर्म प्लान” नामक एक नया टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है जो ग्राहकों को विवाह या संतान-जन्म जैसी जीवन घटनाओं के अनुरूप सम एश्योर्ड बढ़ाने की सुविधा प्रदान करता है।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, जो श्रीराम ग्रुप और दक्षिण अफ्रीका के सैनलैम ग्रुप की संयुक्त प्रमोटेड कंपनी है, वर्तमान में ₹14,000 करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के साथ भारत भर में 403 शाखाओं के माध्यम से सेवाएँ दे रही है।

कंपनी की औसत टिकट साइज ₹18,000 से ₹21,000 के बीच है और इसका लक्ष्य आने वाले वर्षों में ग्रामीण भारत में बीमा पहुंच को और सशक्त बनाना है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]