Search
Close this search box.

दुबई में सोलापुर की संस्कृति, व्यापार और नवाचार की गूंज

solapur social foundation

Share this post

मुंबई : दुबई में सोलापुर की संस्कृति, सोलापुर के अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक क्षितिज को विस्तार देने हेतु सोलापुर सोशल फाउंडेशन और उद्यम फाउंडेशन, सोलापुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।

इस पहल के अंतर्गत महाराष्ट्र के पूर्व वस्त्र उद्योग मंत्री व विधायक सुभाष देशमुख के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने हाल ही में दुबई का दौरा किया।

यह यात्रा न केवल सोलापुर के उद्योगों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलने का कार्य करेगी, बल्कि सोलापुर को ‘यूनिफॉर्म हब ऑफ इंडिया’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

यह पहली बार है जब महाराष्ट्र से इतने विविध औद्योगिक क्षेत्रों – जैसे यूनिफॉर्म निर्माण, गारमेंट्स, टॉवेल, आईटी, साइबर सुरक्षा, कृषि उत्पाद और महिला बचत समूहों के उत्पादों – से जुड़े उद्यमियों ने एक साथ विदेशी व्यापार मिशन में हिस्सा लिया हो।

इस यात्रा के दौरान शिष्टमंडल ने दुबई के 30 से अधिक अग्रणी खुदरा और व्यापारिक संस्थानों जैसे डे टू डे स्टोर्स, बिगमार्ट, हाइपरमार्केट, चिटग्राम फूड मार्केट आदि के प्रतिनिधियों से संवाद कर संभावित सहयोग और व्यापार विस्तार पर चर्चा की।

दुबई के प्रमुख उद्योगपति और अल अदिल ट्रेडिंग के अध्यक्ष धनंजय दातार ने सोलापुर के खाद्य और पारंपरिक उत्पादों को दुबई के बाजार में स्थान देने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने सोलापुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सहयोग की संभावनाएं जताईं।

इस यात्रा के एक और अहम पहलू में शामिल रही शारजाह रिसर्च टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पार्क की विज़िट, जहाँ अंतरराष्ट्रीय शोध एवं तकनीकी सहयोग के विभिन्न मॉडल का अध्ययन किया गया।

यह केंद्र आने वाले समय में सोलापुर के तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों के लिए साझेदारी के नए अवसर प्रस्तुत कर सकता है।

विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि दुबई के 260 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म आपूर्ति हेतु सोलापुर के उद्यमियों के साथ सहयोग की संभावनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

इससे सोलापुर के यूनिफॉर्म उद्योग को स्थायी निर्यात ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।इस शिष्टमंडल में कई प्रमुख प्रतिनिधि शामिल रहे – सोलापुर सोशल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष बापू देशमुख, सोलापुर गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के निदेशक अमित जैन, उद्यम फाउंडेशन के सीईओ डॉ. राजेश गुरानी, मुख्य समन्वयक विजय पाटील, तथा विविध क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति जैसे प्रकाश पवार, प्रशांत राठी, देव जैन, श्रीनिवास बासूतकर, यश रंगरेज, सागर गड्डम, और आनंद झाड़

solapur social foundation

यह यात्रा न केवल सोलापुर के लिए एक व्यापारिक मील का पत्थर है, बल्कि एक प्रेरणा भी है कि जब स्थानीय नेतृत्व और संगठनों की सोच वैश्विक हो, तो सीमाएं अवसरों में बदल जाती हैं।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment