छिबरामऊ कन्नौज : शहर के मोहल्ला विरितया में देर शाम को हड़पक मच गया जब कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर और एक मकान पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पथराव करते पांच युवकों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुड़ गई है। पथराव करने वाले युवक समुदाय विशेष से जुड़े होने के कारण लोगों में रोश व्यक्त है।
मगर सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर देखा जाए तो युवक सड़क पर अपने साथियों के साथ भाग दौड़ करते दिखाई दे रहे हैं ।हंसी मजाक आपस में कर रहे हैं।
नगर के मोहल्ला बिरतिया में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनोज दीक्षित का मकान है।अस्पताल रोड पर पैथोलॉजी सेंटर एक्स्ट्रा अल्ट्रासाउंड भी खोले हुए हैं ।
सूरज पैथोलॉजी के नाम से खुली हुई है ।उनके मकान के चबूतरे पर जनतामंदिर है जो चारों तरफ से बाउंड्री है कि गुरुवार को देर शाम विशेष समुदाय से जुड़े युवकों ने मंदिर और उनके आवास पर जमकर पथराव कर गाली गलौज किया है।
मनोज दीक्षित ने बताया कि पथराव करने वाले युवक धमकी दे रहे थे ।की रात में मंदिर को भी फूंक देंगे। उन्होंन तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी कुछ ही देर में कोतवाल विष्णु कांत तिवारी कस्बा इंचार्ज मनुज चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को जांच पड़ताल में जुड़ गए।
उधर घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुड़ गई इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही लोग इस घटना को लेकर डरे हुए हैं ।
वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पांचो युवक को गिरफ्तार कर लिया जिससे कि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे ।लोगों का यह भी कहना है
कि पुलिस आते ही सीसीटीवी कैमरे की डी बी आर को को अपने कब्जे में ले लिया जिसको लेकर प्रथम पक्ष से पुलिस से नोक जोक हो गई ।पुलिस का कहना है कि साक्षय के आधार पर युवको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मनोज दीक्षित ने आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि देर शाम को जब हम अपने घर पर बैठे हुए थे ।उस समय मेरे घर पर ईट पत्थर की आवाज आने लगी तो मैंने देखा कि दरवाजे पर चार-पांच युवक मंदिर में भी पत्थर चला रहे थे।
उन्होंने पांच युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है निवासी मोहल्ला विरतिया कौनेन पुत्र आंतिक उर्फ गुड्डू अमन पुत्र इलियास घाद पुत्र भूलन अर्श व आरव पुत्र खालिद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है
वहीं कोतवाली पुलिस ने सक्रियता पूर्वक मंदिर पर भी पुलिस लगा दी और मस्जिद में भी जुम्मे की टाइम पुलिस फोर्स तैनात कर दिया कोतवाली प्रभारी गाड़ियों से अपना गस्त कर रहे हैं। माहौल संत पूर्व है किसी तरह कोई अब बात नहीं है
मगर लोगों का कहना है कि यह फार्मूला बनाया हुआ है ऐसा कुछ नहीं है जिस तरह के यह माहौल को खराब करने के षड्यंत्र रजा रहा है ।क्योंकि छिबरामऊ कभी किसी तरह से ऐसे माहौल का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि सब एक दूसरे से मिलकर अपना काम काज व व्यापार करते हैं कभी किसी से कोई गिला शिकवा नहीं होता है ।फिर ऐसा माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है।
जबकि छिबरामऊ में गंगा जमुना तहजीब बनी हुई है ।उसके बावजूद कुछ लोग माहौल को खराब करने की षड्यंत्र कि जाती है। मगर पुलिस प्रशासन उनके षड्यंत्र को चलने नहीं देते हैं। स्थानीय पुलिस की सक्रियता से शहर मैं कोई बड़ी घटना नहीं हो पाती है क्योंकि पुलिस तुरंत मौके पर जाकर जांच पड़ताल में लग जाती है

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।