Search
Close this search box.

विद्यार्थियों को शिक्षण साहित्य और स्वादिष्ट भोजन मिला

mumbai news

Share this post

मुंबई : के परली स्थित आश्रमशाला में लायंस क्लब ऑफ सायन और जीओ रोटी घर के संयुक्त प्रयास से एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 500 छात्रों को शिक्षण साहित्य प्रदान किया गया, जबकि 1100 बच्चों को पौष्टिक लंच वितरित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल करते हुए 50 वृक्षों का रोपण किया गया, जिससे स्थानीय हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात मिलेगी।

इस समर्पित सेवा कार्य का शुभारंभ लायंस क्लब सायन के प्रेसिडेंट और जीओ रोटी घर के संस्थापक श्री राजेश रसिकलाल शाह तथा सानवी सोशल वेलफेयर की अध्यक्षा श्रीमती ईशा रावल के कर कमलों से हुआ।

इस अवसर पर जीओ रोटी घर की टीम से जयश्री राच, सोहिल शाह, ईशा मालदे, स्नेहा नरसाना, धनराज हरिया और देवेश शिंदे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जव्हारकर सर, जिला परिषद सदस्य सौ. रोहिणी शेलार, दर्शन ठाकुर समेत अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।

इसके साथ ही जीवदया धाम में 150 गायों को चारा खिलाया गया, लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल में 50 मरीजों के परिजनों को नाश्ता उपलब्ध कराया गया और ज्योति वृद्धाश्रम सेवा संस्था में करीब 100 बुजुर्गों को दोपहर का भोजन कराया गया

mumbai news

यह आयोजन समाज सेवा और मानवीय मूल्यों का प्रतीक बनकर सामने आया, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]